ऋषिकेश 1 मई। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा 2025 शुभारंभ को लेकर 03 मई को कार्यक्रम निश्चित किया है।
गुरुवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी ने बताया कि आगामी 3 मई शनिवार को उत्तराखंड की पहचान चार धाम यात्रा 2025 को लेकर शुभारंभ मुहूर्त पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें मुख्य अतथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा अति विशिष्ट अतिथियों में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ओर नगर निगम महापौर शंभू पासवान भी उपस्थित रहेंगे।
भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि यह कार्यक्रम ऋषिकेश आईएसबीटी बस स्टैंड के नजदीक चार धाम यात्रा संचालित हेतु बने ट्रांसिट कैंप में सुबह 10:00 से शुरू होगा। उन्होंने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने पर सरकार का धन्यवाद भी दिया। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा यात्रियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन में मोबाइल टीम के होने से यात्रियों को होने वाली सहूलियत के लिए भी सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर मुख्य जगह सत्यनारायण मंदिर पर भी एक पुलिस चेक पोस्ट की व्यवस्था की जाए जिससे चार धाम आने वाले यात्रियों को ऋषिकेश आने में किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी की चार धाम यात्रा के शुभारंभ अवसर पर संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा उत्तराखंड का पारंपरिक भोजन भद्दडू की दाल भात के सहभोज का भी आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य चार धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु और यात्रियों को गढ़वाल के खान पान रीति रिवाज की जानकारी देना है।
उन्होंने बताया कि क्योंकि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं जिनके लिए यात्रियों का प्रथम बेड़ा 28 अप्रैल को ही रवाना हो गया था। 28 अप्रैल को ऋषिकेश संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा 19 बसों को हरी झंडी दिखाई गई थी तो वहीं 29 अप्रैल को 39 बसों को चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया गया है।
जबकि अभी 2 मई को केदारनाथ और 4 में को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर शंभू पासवान ने भी बताया कि उनके द्वारा चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर नगर निगम द्वारा आईएसबीटी बस स्टैंड और ट्रांजिट कैंप में साफ सफाई के लिए एक एस एन ए समेत अतिरिक्त 60 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, मनोज ध्यानी नवीन तिवारी आदि भी मौजूद थे।
Leave a Reply