ऋषिकेश 5 मई । माध्यमिक संस्कृत शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन का जनपद देहरादून की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन श्री जनार्दन आश्रम दंडीवाडा मायाकुंड ऋषिकेश में सम्पन्न हुआ।
संगठन के प्रदेश संरक्षक सुरेन्द्र दत्त भट्ट की अध्यक्षता में एवं चुनाव संयोजक प्रदेश महामंत्री डॉक्टर जनार्दन कैरवान एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी की देख रेख में जनपद देहरादून की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसहमति से सुभाष चन्द्र डोभाल को जिला अध्यक्ष मीनाक्षी चौहान को उपाध्यक्ष मनोज शर्मा को जिला महामंत्री संगीता जेठुडी,सहमंत्री आरती रतूड़ी को जिला प्रवक्ता एवं चन्द्र कांत मैठाणी को कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा डॉक्टर दयाकृष्ण लेखक ,डॉक्टर सन्दीप भट्ट, नवीन भट्ट, विजेन्द्र चन्द , पूजा भट्ट, विजय जुगलान जितेन्द्र भट्ट को जिला संरक्षक मंडल का सर्व सहमति से सदस्य बनाया गया ।
सर्व प्रथम प्रदेश महामंत्री डॉक्टर जनार्दन कैरवान ने संगठन की गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी एवं जनपद कार्यकारिणी के गठन के सम्बन्ध में जानकारी दी उसके पश्चात सर्व सहमति से चुनाव सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र डोभाल ने कहा कि संस्कृत की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने हेतू वो सतत् प्रयास करेंगे प्रदेश कार्यकारिणी का जो भी दिशा निर्देशन होगा वह उसके लिए तत्पर रहेंगे उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के संरक्षण संवर्धन अध्यापकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किये जायेंगे
इस अवसर पर आचार्य आचार्य विपिन बहुगुणा, आशाराम मैठाणी, श्याम प्रकाश भट्ट, सुबोध बमोला,कामेश्वर लसियाल, शंकरमणि भट्ट,सुभाष प्रसाद नौटियाल, लालमणि व्यास मीना राजपूत , विम्मी राजपूत, शशि गौड, अमिता उपाध्याय सहित जनपद के अनेकों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply