ऋषिकेश 14 मई। ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम कार्यालय की भूमि पर बहु मंजिला पार्किंग एवं नवीन कार्यालय के निर्माण कार्य का निगम महापौर शंभू पासवान की उपस्थिति में
शुभारंभ कर दिया गया है।
बताते चले इससे पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा ऋषिकेश में इस स्थान पर भूमि पूजन कर विधिवत निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था ।
इसी कड़ी में बुधवार को बहु मंजिला पार्किंग एवं नवीन कार्यालय निर्माण की वैधानिक प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद महापौर शंभू पासवान द्वारा पार्किंग की खुदाई एवं फाउंडेशन के कार्य का पूजन अर्चन कर विधिवत शुभारंभ किया गया । उसके पश्चात जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
इस मौके पर महापौर शंभू पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नगर निगम ऋषिकेश के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिससे ऋषिकेश को जाम से काफी राहत मिलेगी और इमारत के प्रयोग से राजस्व की प्राप्ति भी होगी। जिससे शहर के विभिन्न विकास कार्य किया जा सकेंगे।
इस अवसर पर महापौर शंभू पासवान ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का इस ऐतिहासिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार भी व्यक्त किया।
Leave a Reply