ऋषिकेश 26 मई। देवभूमि ऋषिकेश में बढ़ते नशे के खिलाफ आईडीपीएल पुलिस चौकी पर विरोध प्रदर्शन कर चौकी का घिराव किया गया। मां ज्वालापा देवी के उपासक अमन नेगी के आह्वान पर गंगा सेवा रक्षा दल एवं सैकड़ो मातृशक्ति ने एकत्रित होकर कोतवाली ऋषिकेश को बर्खास्त करने के नारे लगाए।
इस मौके पर अमन नेगी ने कहा नशा तस्कर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर पं० नरेंद्र शर्मा ने भी कहा कि नगर में आबकारी एक्ट 2025 का उल्लंघन धडेले से हो रहा है। और पुलिस आबकारी अधिकारी नशा तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। यदि इसपे शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो गंगा सेवा रक्षा दल द्वारा जन आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
इस मौके पर गंगा सेवा रक्षा दल की मातृशक्ति द्वारा काफी संख्या में चौकी आई डी पी एल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

















Leave a Reply