ऋषिकेश 29 मई। विदेश में नौकरी लगने के नाम पर 11 लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जयपाल सिंह निवासी अमितग्राम, ने ऋषिकेश कोतवाली ने तहरीर दी जिसमे बताया कि विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की गई।
उनके अलावा अन्य दस लोगों जिनमें कमलेश्वर प्रसाद, देवेंद्र दत्त, पुष्कर सिंह, कुलदीप पंवार, विकास नेगी, अंकित प्रसाद रयाल, देवेश सिंह, अमित सिंह और भूपेंद्र सिंह से भी विदेश में नौकरी लगने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए गए।
परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी लगातार आश्वासन मिलते रहने पर उन्हें विदेश में नौकरी नहीं लगने पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धोखाधड़ी का शिकार हुए सभी पीड़ितों ने आरोपियों से अपनी दी गई धनराशि वापस मांगी तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने प्राप्त हुई तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply