ऋषिकेश 29 मई। जनपद देहरादून में
जिलाधिकारी सविन बसंल के आदेशानुसार उत्तराखंड शासन, गृह अनुभाग-5 द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाने है। इस महत्वपूर्ण कार्य को युद्धस्तर पर संपादित किए जाने हेतु नगर निगम ऋषिकेश द्वारा समस्त वार्डो में विशेष पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
गुरुवार को ऋषिकेश के बनखंडी स्थित रामलीला ग्राउंड में पंजीकरण शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 14 पार्षद सिमरन उप्पल द्वारा कराया गया । जिसके लिए सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा एवं समस्त कार्यकारिणी ने सभी व्यवस्थाएं निशुल्क रूप से प्रदान की गई।
पंजीकरण शिविर में वार्ड के क्षेत्रान्तर्गत लोगों ने यूसीसी पोर्टल पर नियमानुसार अनिवार्य विवाह पंजीकरण का लाभ उठाया गया, जिसमें अनेक लोगों द्वारा शिविर का लाभ उठाते हुए विवाह पंजीकरण कराए।
इस अवसर पर योगेश कालरा, अशोक थापा, जितेंद्र पाल पाठी, अभिनव पाल, रणवीर सिंह, अमित उप्पल, सुशील पाल, विशु पाल, नीतीश पाल, रोहिताश पाल, मांगेराम पाल, हर्ष पाल, राजेंद्र गुप्ता, संदीप त्यागी, रणधीर मौर्य, हुकमचंद, अंकुश मौर्य, पप्पू पाल, विमल शर्मा, राजीव चौधरी, संजय कपूर आदि मौजूद थे। नगर निगम टीम में मोहित कुमार, करिश्मा पंत, जमशेद शामिल थे।
Post Views: 1,391
Leave a Reply