ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा — गंगा में नहाते वक्त डूबीं 3 बच्चियां,2 मासूमों की मौत, 1 को बचाया!


ऋषिकेश 30 मई। ऋषिकेश के आईडीपीएल श्मशान घाट के पास आज शाम करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा में नहाने के दौरान रेड फोर्ट स्कूल के पास, नया घाट पर नेपाली मूल की तीन बच्चियां नदी की तेज धारा में बह गईं।

सभी ट्यूशन से लौटते समय गंगा नदी, नया घाट पर नहाने लगीं। नहाते समय तीनों लड़कियाँ गंगा नदी की तेज धारा में अनियंत्रित होकर बहने लगीं।

स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बच्ची अंजली पुत्री  भमत बहादुर उम्र-10 साल निवासी शिव चौक गली न 6 IDPL   को सुरक्षित बचा लिया गया।

बाकी दो बच्चियों नेहा कुमारी पुत्री लोकबहादुर, निवासी शिवचौक, गली संख्या-06, विस्थापित कॉलोनी उम्र 14 वर्ष, तथा अंजली पुत्री भरत बहादुर, निवासी उपरोक्त उम्र 10 वर्ष की तलाश में तुरंत SDRF की टीम को लगाया गया, जिन्होंने अथक प्रयास के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।दोनों लड़कियों को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दोनों मृतक लड़कियों के शवों को एम्स मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *