ऋषिकेश 23 जून। 2 दिन पूर्व आईडीपीएल क्वार्टर से गुमशुदा व्यक्ति की स्कूटी एवं जूते चीला नदी किनारे मिलने से उसके चीला नहर में डूब जाने की संभावना के मदेनजर एसडीआरएफ व थाना पुलिस द्वारा चीला नहर में सर्चिंग अभियान चलाया गया।
बताते चले दिनांक 21 6 2025 की दोपहर 12:00 बजे से मुकेश कुमार छाबड़ा पुत्र श्याम सुंदर छाबड़ा उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी क्वार्टर नंबर ए 2667 आईडीपी एल थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून गुमशुदा है।
22 जून को कुनाउ पुल के पास चिला नहर थाना लक्ष्मण झूला से उक्त व्यक्ति की स्कूटी, चप्पल मिली
प्राप्त हुए स्कूटी, चप्पल के आधार पर चीला नहर में डूब जाने की संभावना के मदेनजर एसडीआरएफ व थाना पुलिस द्वारा चीला नहर में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गुमशुदा के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।
Leave a Reply