Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने 77 वे स्थापना दिवस के पर किया विचार संगोष्ठी व रक्तदान शिविर का आयोजन 


ऋषिकेश 09 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ऋषिकेश इकाई द्वारा आज अभाविप के 77 वे स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम सभागार में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया व बनखन्डी स्थित रामलीला मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 77 वे स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया।
संगोष्ठी में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभाविप के पश्चिमी उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान मनोज नीखरा जी ने कहा की भारतीय संस्कृति एवं छात्र शक्ति के समन्वय से राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है यह केवल एक संगठन नहीं है, बल्कि युवा चेतना की वह अखंड ज्वाला है जो हर कालखंड में राष्ट्र के लिए समर्पण एवं समाज के लिए सेवा का संकल्प लेती है । संगोष्ठी कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया।
रक्तदान शिविर में ऋषिकेश के महापौर शंभू पासवान ने कहा कि रक्तदान महादान है । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी अपनी भागीदारी निभाती है कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।रक्तदान शिविर में एम्स के चिकित्सक टीम की भागीदारी रही ।

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, प्रदेश सह मंत्री विशाल भारद्वाज , जिला प्रमुख रामगोपाल रतूड़ी, व नगर अध्यक्ष दिनेश पैन्यूली,परम,सक्षम चौहान, नगर विस्तारक ऋषिकेश मनु प्रताप,मयंक भट्ट,विधांशु गुप्ता,अंकिता,अमन निषाद, प्रतिक पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *