ऋषिकेश 10 जुलाई । ग्राम सभा गुमानीवाला में ग्राम प्रधान प्रत्याशी ममता रमोला ने अपने कार्यालय का शुभारंभ किया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का समाजसेविका सुनीता खंडूरी ने रिबन काटकर और दीप प्रजलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारी सुधीर राय और दिनेश चंद्र मास्टर सहित नगर निगम पशुलोक के पार्षद अभिनव मलिक, भैरव उपासक पंकज बिष्ट, बार एसोसिएशन ऋषिकेश से नवीन रतूड़ी मुख्य अतिथि रहे।
इस अवसर पर स्वाभिमान मोर्चा से सुधीर राय ने मंच से कार्यक्रम में आए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रत्यासी ममता रमोला के सामाजिक कार्य को लेकर किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला ।
साथ ही पूर्व नगर निगम मेयर दिनेश मास्टर ने भी प्रधान प्रत्यासी ममता रमोला के कार्यों की तारीफ की।
इस उपलक्ष पर नगर निगम पशुलोक के पार्षद अभिनव मलिक ने भी उनके बारे में लोगों को उनके किए गए अच्छे कार्यों के बारे में ध्यान आकर्षित कराया।
इस मौके पर किरण श्रीवास्तव, योगेंद्र पाल गणेश ,उदय प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विभा नामदेव ,मनोरमा रावत, मीनाक्षी कपूरवान ,मधु श्री शर्मा समाजसेविका नीतू बिष्ट अपने सहयोगियों के साथ और देवेंद्र बिहार, गुमानीवाला की क्षेत्र से काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।















Leave a Reply