Advertisement

कावड़ यात्रा पर आए एक परिवार के पांच लोग गंगा स्नान करते हुए अचानक पानी के तेज बहाव में बहे,  एसडीआरएफ टीम की तत्परता के चलते तुरन्त रेस्क्यू कर बचाया 


14 जुलाई। कावड़ यात्रा पर आए एक परिवार के पांच लोग गंगा स्नान करते हुए अचानक पानी के तेज बहाव में डूबने लगे। जिनको एसडीआरएफ टीम की तत्परता के चलते तुरन्त रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बचा लिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांगड़ा घाट पर एक ही परिवार के 5 लोग गंगा स्नान कर रहे थे जो गंगा नदी की गहराई और तेज बहाव से अंजान थे सभी लोग स्नान करते हुए पानी के तेज बहाव में आगे की ओर बहने लगे और डूबने लगे तथा चीख पुकार करते हुए बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे।

SDRF टीम पूर्व से ही कांगड़ा घाट पर कड़ी निगरानी के साथ अपने कर्तव्य पर खड़ी थी डूबते हुए कावड़ियों को देखकर ड्यूटी पर मुस्तैद SDRF टीम द्वारा SI पंकज खरोला के नेतृत्व में hc आशिक अली तथा कॉस्टेबल नीतेश खेतवाल daggi की सहायता से जल्द डूबते हुए कावड़ियों तक पहुंचे तथा दूसरे छोर से इसी बीच hc विजय खरोला, कांस्टेबल कविंद्र चौहान , शिवम, अनिल,रमेश द्वारा तैरकर पहुंच बनाई गई और एक एक कर सभी को daggi में बैठाया और सांत्वना देकर सुरक्षित महसूस करवाया घाट के किनारे पर पहले से तैयार टीम के अन्य सदस्यों Asi प्रविन्द्र धस्माना, प्रकाश मेहता तथा tech अंकित पाल द्वारा थ्रो bag फेंककर रेस्क्यू टीम और सभी कावड़ियों के किनारे पर शकुशल सुरक्षित निकाला। सभी डूबने वाले कावड़ियों तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों माता और पिता द्वारा टीम का धन्यवाद किया गया । 

रेस्क्यू किए गए लोग

आरती S/O संजय, उम्र-19 वर्ष,
पलक S/O संजय,उम्र-15 वर्ष,
सागर S/O संजय उम्र-16 वर्ष,
विशाल S/O कुक्कू ,उम्र-18 वर्ष,
वीर S/O कुक्कू , उम्र-14 वर्ष,
निवासी- फारुखनगर, गुड़गांव

सोमवार को ही इसके अलावा 6 अन्य व्यक्तियों का भी रेस्क्यू किया गया,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *