Advertisement

रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास के सदस्यों द्वारा  “एक पेड़ माँ के नाम – एक पेड़ माँ के साथ”  की मुहिम के तहत किए वृक्षारोपण 


ऋषिकेश 16 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्तराखंड के हरेला पर्व को जहां सरकार द्वारा विभिन्न आयोजन कर प्रोत्साहित किया जा रहा है तो वही सभी शैक्षणिक संस्थान व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान को चलाकर पर्यावरण को सुरक्षित किया जा रहा है। 
इसी कड़ी में रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास की ओर से क्लब के सदस्यों द्वारा एक विशेष मुहिम चला एक पेड़ माँ के नाम या माँ के साथ के तहत हर घर हरियाली की ओर तर्ज पर अपने -अपने घरों पर एक पेड़ लगाया गया। 
 इस मौके पर रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास के डॉ रवि कौशल ने कहा कि इस मुहिम को अपने-अपने घरों पे यह कार्य करने का भाव है कि ऐसा करने से हम अपने घरों पर आज के दिन लगाए गए पौधों की देखभाल ज्यादा बेहतर कर सकते हैं। यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि एक भाव है –प्रकृति, प्रेम और पहचान का। माँ जैसी ममता प्रकृति में भी बसती है,एक पौधा लगाकर उस ममता को सजीव करें।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास का मूल मंत्र है 
– सेवा, समर्पण और संवेदना के साथ।
इसी के तहत  वृक्ष लगाएं – माँ को समर्पित करें।
प्रकृति और रिश्तों दोनों को हरा-भरा बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *