Advertisement

एकल रूप से रह रही आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा मुख्यमंत्री एकल स्वराज योजना के बारे में दी गई जानकारियां 


ऋषिकेश 17 जुलाई। आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा उत्तराखंड में रह रही एकल महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही एकल स्वराज योजना के प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र चुना भट्टा बनखंडी में भी महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल स्वराज योजना के बारे में बताया गया ।

जिसमें  सेक्टर सुपरवाइजर माया चोपड़ा के द्वारा जानकारी दी गई थी जो महिलाएं एकदम अकेली रहती है उनके लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एकल स्वराज योजना की घोषणा की गई है। इसके तहत जो महिला एकल महिला विधवा,  त्याग दी गई या तलाकशुदा है और एकदम अकेली रहती है और अपने बच्चों का पालन पोषण एकली करती है और आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए यह एकल योजना चलाई गई है इसके तहत उन्हें रोजगार करने के लिए धनराशि दी जाएगी इसके लिए महिला की आयु 21 से 50 वर्ष होनी चाहिए । एकल महिला की पारिवारिक आय 72000 होनी चाहिए ।सरकारी पेंशन या पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाली महिला इस योजना की पात्र नहीं होगी इस योजना में केवल एकल महिलाओं का ही लाभ प्राप्त होना है इस योजना में मुख्य व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर टेलरिंग कटिंग पशुपालन बागबानी आदि कार्य के लिए 2 लाख तक की धनराशि दी जाएगी जिसमें की महिला के पास स्वयं 25% की धनराशि होनी अनिवार्य है ।

इस मौके पर महिलाएंआंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता पाल रेखा पोरवाल, अंजू, अनु, भगवती, कुसुम, सुनीता, तनु, बिमला, अंजू, मधु ,रीना, सरस्वती ,प्रतिभा, आदि उपस्थित थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *