17 जुलाई। सीआईयू व पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित 03 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की 10 बाइकें बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार के थाना रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को सन्नी कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर थाना खानपुर ने बीते मंगलवार को अपनी बाईक स्पलेंडर UK 08 AY 5554 के पीठ बाजार सेक्टर-4 से चोरी होने की जानकारी देते हुए कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया।
तहरीर के आधार पर मामले के खुलासे के लिए रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सीआईयू की टीम के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने चैकिंग के दौरान मनोकामना मन्दिर तिराहा के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे रास्ते से तीन आरोपियों सुखदेव पुत्र तेजपाल, नितिन पुत्र अशोक व एक नाबालिग निवासी निवासी ग्राम दौड़बसी थाना बुग्गावाला को गिरफ्तार/संरक्षण में लेकर उनके कब्जे से चोरी की बाईक बरामद की।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने पूर्व में भी हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर आदि क्षेत्रों से कई मोटर साईकिलें चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से बी0एच0ई0एल0 स्टेडियम के नजदीक जंगल में झाडियों से 09 अन्य मोटर साईकिले भी बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply