ऋषिकेश 20 जुलाई। जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में अभिभावक समेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर विंग्स (6th to 8th) के विद्यार्थीयो के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिसमें शिक्षण,गृह कार्य,भोजन, नई तकनीकी, मोबाइल का प्रयोग,अनुशासन,उपस्थिति,वेश,मुख्य बिंदु रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा की गई। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षण के साथ-साथ संस्कारों का भी महत्व है तथा अभिभावकों द्वारा विद्यालय के हित में अनेक सुझाव दिए गए। विद्यालय के अध्यक्ष हरगोपाल अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता व शिक्षकों की बराबर की भूमिका होनी चाहिए।छोटी-छोटी स्टोरी के माध्यम से हम बच्चों को योग/योगासन करा सकते हैं । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राम आश्रय (सेवानिवृत्ति प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन) उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा की शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थी शिक्षक अभिभावक का कंबीनेशन है तभी बच्चे का विकास हो सकता है। आज के वातावरण में बच्चों को हर प्रकार की जानकारी देना अनिवार्य है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गुरु प्रसाद उनियाल जी ने कहा कि विद्यालय व अभिभावकों के बीच समन्वय बना रहे तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास होना निश्चित है।
इस कार्यक्रम में सभी जूनियर विंग्स के अभिभावक, आचार्य परिवार आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply