रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा कावड़ यात्रा में ड्यूटीरत 200 पुलिस कर्मियों को किया नाश्ता वितरित


ऋषिकेश 22 जुलाई। रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा सावन महीने की कावड़ यात्रा में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सुबह का नाश्ता वितरित किया।

मंगलवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष विशाल तायल के नेतृत्व में क्लब की टीम द्वारा लगभग 200 पुलिस कर्मियों को जो की बरसात और कड़ी गर्मी में दिन रात सेवा दे रहे हैं उन सबको घूम घूमकर सुबह का नाश्ता वितरित किया।

इस मौक़े मौक़े पर क्लब के अध्यक्ष विशाल तायल ने कहा कि सावन का महीना सबसे महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें लाखों शिवभक्त ऋषिकेश आते हैं जिनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी दिन रात सड़कों पर खड़े होकर अपनी सेवा देते हैं जोकि एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इसी कारण समाज हित में हमारा भी कुछ कर्तव्य बनता है।

इस मौक़े पर इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट् चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ऋषिक़श समाज में जरूरतमंदों के लिए काम करने के लिए हमेशा प्रतिबंध है क्लब को जहाँ भी पता चलता है कि यहाँ पर वास्तव में ज़रूरत है तो क्लब द्वारा उसको पूरा करने का प्रयास करता है इस सावन के महीने में पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया कार्य काबिले तारीफ है।

इस मौक़े पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राकेश अग्रवाल ,पूर्व असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग, डॉक्टर हरिओम प्रसाद,  पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र बर्तवाल,  मेहरबान सिंह, बिष्ट गौरव अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष भारत शर्मा, हिमांशु गुलाटी शिव प्रसाद भट्ट उपस्थित थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *