ऋषिकेश 23 जुलाई। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्शनगर ऋषिकेश में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश व महाराष्ट्र निवास के आचार्य बंधु बहनों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई। इस कार्यशाला में प्रथम सत्र पुरुषोत्तम बिजल्वाण (प्रांत संयोजक सेवा शिक्षण विद्या भारती) ने लिया ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ वंदना का अभ्यास भी बहुत आवश्यक है जिससे हमारे सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं वंदना संस्कारवान होनी चाहिए।
द्वितीय सत्र में शिशु वाटिका जिला संयोजक संगीता हटवाल ने शिशु वाटिका में अनेक प्रकार की गतिविधियां करवाई।
उन्होंने शिशु वाटिका की 12 व्यवस्थाओं की जानकारी दीं।कार्यशाला में मीनाक्षी व प्रियंका द्वारा भी शिशु वाटिका से संबंधित अनेक प्रकार की गतिविधियां करवाई गई।
समापन सत्र में गुरु प्रसाद उनियाल (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश) ने पंचपदी शिक्षण पद्धति के विषय में सभी को जानकारी दी। उन्होंने सभी को अधिति बोध अभ्यास प्रयोग व प्रसार के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि इसी माध्यम से शिक्षण कार्य करना चाहिए जिससे भैया बहनों को सभी विषय की विस्तृत जानकारी होगी।
इस अवसर पर अनीता रयाल (प्रधानाचार्य महाराष्ट्र निवास) तथा दोनों विद्यालयों के सभी आचार्य उपस्थित रहे।















Leave a Reply