25 जुलाई। धर्म नगरी में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि मंदिर से पूजा अर्चना कर घर लौट रही महिला के कानों की बालिया लूट कर महिला को घायल कर दिया ।
गुरुवार को हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में कृष्णा नगर निवासी शीतल महेंद्रु पत्नी रमेश कुमार तुली मंदिर से पूजा अर्चना कर , खीर का प्रसाद बांट कर अपने घर लौट रही थी तभी गली में खड़ा एक युवक के उनके पास आया और उन्हें नमस्ते करने लगा जब तक महिला नमस्ते का जवाब देती युवक ने दोनों कानों की बालिया तेजी से खींच ली और भाग खड़ा हुआ ।
इस दौरान बालिया खींचने से महिला के दोनों कान कट गए । महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर आ गए और महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। और महिला के दोनों कानों पर कई टांके लगाने पड़े।
इस दौरान कनखल थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के लगे सीसीटीवी से घटना की जांच शुरू कर दी ।
इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह ने घटना के विषय में जल्दी ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने की बात कही।
इस घटना से कृष्णा नगर कॉलोनी में दहशत का माहोल बना हुआ है ।















Leave a Reply