ऋषिकेश 30 जुलाई। ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित आर टी ओ ऑफिस के पास दो ट्रक की आपसी टक्कर से एक की व्यक्ति की जलने से मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की भीषण टक्कर से मृत्यु हो गई तो वही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंगलवार की देर रात्रि 2 बजे के लगभग ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित आर टी ओ ऑफिस के पास 2 वाहन जिसमें ट्रोला रजि. नं 58C 9297
व ट्रक रजि. नं 14 L 7826 (बोरिंग करने वाला ) की आपसी टक्कर से ट्रोला में आग लग गई, जिससे ट्रोला में आग लगने के फलस्वरूप ट्रोला चालक की जलने से मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे ट्रक में ट्रक ड्राइवर की भी टक्कर से मृत्यु हो गई।
मृतकों में -मोहसिन पुत्र मजीद निवासी 145 गुरना डी शामली उ0प्र0 उम्र – 38 वर्ष लगभग और
विकास पुत्र रामलल्लू निवासी सरदा थाना बहारी जिला सिदरी मध्य प्रदेश उम्र- 32 वर्ष है
साथ ही उसके साथ एक अन्य बैठे व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम , व अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर पहुंची, और अग्निशमन की टीम द्वारा ट्रक में लगी आग को बुझाया गया, एस डी आर एफ टीम व पुलिस द्वारा एक घायल सतीश पुत्र राम लल्लू निवासी सरदा थाना बहारी जिला सिद्री मध्य प्रदेश उम्र 28 वर्ष
को अस्पताल भेज दिया गया, दोनों वाहन के चालकों के शवो को बाहर निकालकर पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है।
Leave a Reply