ऋषिकेश 07 अगस्त। लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आनंदा रिसोर्टस नरेंद्र नगर में एक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे 59 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया।
गुरुवार को लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा समूचे उत्तराखंड में आ रही प्राकर्तिक आपदाओ के मद्देनज़र नरेंद्रनगर स्तिथ आनंदा रिसोर्टस में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिससे कि वर्षाकाल में लगातार हो रही दुर्घटनाओ में घायल व्यक्तियों को जरूरत पढ़ने पर रक्त की कमी ना हो।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विनीत चावला ने बताया कि उत्तराखंड का हर व्यक्ति लगातार हो रही घटनाओ से बहुत दुखी है व पीड़ितों की सहायता करना चाहता है।व्यापारी वर्ग जरूरत पढ़ने पर हमेशा आगे बढकर सहयोग करता है, सरकार को सदा सहयोग करता रहा है।
उन्होंने बताया कि आनंदा रिसोर्टस द्वारा इस क्रम में आज रक्तदान शिविर लगाया गया। जिससे कि घायलों को रक्त की कमी ना पड़े, रक्त की वजह से कोई घटना ना घटे, उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा एम्स ऋषिकेश में भी रक्तदान की सेवा लगातार की जा रही है। रक्तदान शिविर की संयोजक प्रिया गाँधी व महेश किंगर रहे।
इस अवसर पर आनंदा के जनरल मैनेंजर अनिकेत सरकार,क्लब सचिव शिवम् अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, विनोद बिष्ट, दिनेश अरोड़ा, मनीष रतूड़ी, दुश्यंत गौड़,रुक्मणि गाँगुली,जॉर्ज आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply