11 अगस्त। एक क्लिनिक के अंदर नाबालिक से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र के एक क्लिनिक में बीते रविवार शाम एक नाबालिक लड़की दवा लेने आई। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान क्लिनिक में पहले से बैठे आरोपी फैजान पुत्र जाहिद निवासी पदार्था ने उनकी पुत्री से दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह वहां से बच निकली। आरोप है कि इस बीच फैजान ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे आज पदार्थों क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।













Leave a Reply