ऋषिकेश,12 अगस्त। जलभराव की शिकायत पर सड़क पर उतरे नगर आयुक्त का अतिक्रमण व गंदगी देख पारा चढ़ गया। मौके पर ही कई दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई साथ ही उन्हें सुधार की भी सख्त हिदायत दी गई।
मंगलवार को नगर निगम ऋषिकेश में छोटी सब्जी मंडी जीवनी माई धर्मशाला के पास जलभराव एवं नाली चौक होने की शिकायत दी गई। जिस पर नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिसमें सब्जी विक्रेताओं के ओर से दोनों तरफ बने नालियों में सब्जी, फल, रेफर आदि डालकर नाली को चौक किया गया था। जिस पर नाराज दिखे नगर आयुक्त ने नालियों को चौक करने एवं गंदगी फैलाने वाले 6 दुकानदारों का 18500 का चालान काटने के निर्देश दिए गए इसके बाद मंडी में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर 3 दुकानदारों से 10500 का जुर्माना वसूला गया साथ ही भविष्य में नालियों में कूड़ा डालने, गंदगी फैलाने अथवा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी गई।
इस मौके पर वहां मौजूद सहायक नगर आयुक्त को भी निर्देश दिया गया कि लगातार अवैध अतिक्रमण, गंदगी फैलाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply