ऋषिकेश 22 अगस्त । ऋषिकेश थाना पुलिस द्वारा सभी ऋषिकेश के व्यापारियों से समय से दुकान बंद करने की अपील की है। उक्त निर्देशों की अनदेखी करने पर वैधानिक कार्यवाही के लिए भी चेताया गया।
शुक्रवार को नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा की ओर से क्षेत्र के सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि शासन, प्रशासन के निर्देशों के तहत सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों/दुकानों को रात 11:00 बजे से पूर्व बढ़ा दें। इसके बाद यदि कोई प्रतिष्ठान खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply