Advertisement

वाहन चोरी का हुआ खुलासा, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पूर्व में भी चोरी व अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज


 ऋषिकेश 23 अगस्त (रणवीर सिंह)। मुनि की रेती पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करते हुए साथी वाहन चोर को चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। 

शनिवार को थाना मुनि की रेती प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि बीती 21 अगस्त को  अरूण धीमान पुत्र देवेन्द्र धीमान निवासी- गली न0 22 शिवाजीनगर थाना ऋषिकेश देहरादून द्वारा एक शिकायत दी गई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि खारास्रोत ठेके के पास से उनकी मोटर साइकिल न0 UK07Y7294 अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है। 

जिस पर थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति  मुकुल पुत्र नौबहार निवासी- ग्राम शाहपुर रतन थाना किरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी- गुर्जर प्लांट गुमानीवाला श्याामपुर ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष को थाना मुनिकीरेती क्षेत्र से चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

आरोपी मुकुल से पूछताछ और जांच में पता चला कि मुकुल शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्व पूर्व में भी जनपद बिजनौर, मुरादाबाद में चोरी व अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है।  मुकुल उपरोक्त थाना ऋषिकेश क्षेत्र में मोटर साइकिल मिस्त्री का काम करता था।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *