Advertisement

युवती द्वारा किया गया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस की तत्परता ने बचाई युवती की जान


ऋषिकेश चम्बा 24 अगस्त। थाना चम्बा क्षेत्र अंतर्गत पारिवारिक विवाद के चलते एक युवती द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया जिसको पुलिस की तत्परता से सही समय से बचा लिया गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24-08-25 को थाना चम्बा को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा 112 पर सूचना दी गई कि एक. युवति ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है,।

सूचना पर थाना चंबा से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और कमरे के दरवाजे को तोड़कर देखा की उक्त युवती से अपनी हाथ कि नस काट ली है ।
जिससे युवती बेहोश हो गई थी, पुलिस बल द्वारा उक्त युवती को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया ।

पूछताछ करने पर युवती द्वारा बताया गया कि वह गजा नरेंद्रनगर की रहने वाली वाली है। महिला का आये दिन घर में विवाद होता रहता है, जिससे तंग आकर आज युवती अपने घर से गुस्से में आकर आकर अपने हाथ की नश काट ली थी।
युवती से उसके परिवारजनों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए युवती के परिजन को थाना चम्बा पर बुलाया गया। जहां युवती के घर वालो के द्वारा भी युवती को समझाया गया।

इसके उपरान्त युवती को सकुशल उसके घरवालो के सुपुर्द किया गया। सही समय पर पहुंचकर युवती की जान बचाने हेतु महिला के घर वालो तथा अन्य  द्वारा  पुलिस की कार्यकुशलता एवं तत्परता की प्रशंसा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *