ऋषिकेश 27 अगस्त । ऋषिकेश कोतवाली के श्यामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर फाटक के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
श्यामपुर चौकी प्रभारी योगेश खुमरियाल ने बताया कि मंगलवार की रात्रि यह घटना घटी ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
हादसे के बाद उदयपुर सिटी हरिद्वार की ओर रवाना हुई, लेकिन रेलवे ट्रैक से शव नहीं हटाए जाने की वजह पीछे से आ रही हरिद्वार पैसेंजर को श्यामपुर फाटक पर रोकनी पड़ी।
करीब 20 मिनट तक हरिद्वार पैसेंजर ट्रैक पर खड़ी रही। जिससे श्यामपुर फाटक पर दोनों और करीब दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को हटाया जिसके बाद हरिद्वार पैसेंजर रवाना हुई। जिसके बाद पुलिस कई घंटे तक ट्रैफिक को सामान्य रूप से चलाने की कोशिश करती रही।
Leave a Reply