वाहन चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओं का खुलासा, 02 शातिर वाहन चोर चढ़े  पुलिस के हत्थे, चोरी की गयी 02 स्कूटिया बरामद


ऋषिकेश 28 अगस्त। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अतर्गत वाहन चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की गई तो स्कूटीयों की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि हरगोपाल अग्रवाल पुत्र  रंगीलाल निवासी-105/1 आदर्श ग्राम थाना ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी कि आदर्शग्राम ऋषिकेश से अज्ञात चोरों द्वारा उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-14सी0-5375 चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक 27-08-2025 को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर के पास से 02 अभियुक्तों

1- कुलदीप सिह पुत्र श्री टीकम सिह निवासी ग्राम महमूदपुर, कोतवाली देहात, जिला बिजनौर, उ0प्र0 हाल पता राजीव नगर कंडोली गली न0-03 थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र-22 वर्ष।

2- माइकल एडूस पुत्र स्व0 श्री डैनी निवासी गली न0-04 राजीव नगर कंडोली, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 21 वर्ष

को उक्त घटना में चोरी की गयी स्कूटी

01- स्कूटी नम्बर यू0के0- 14सी0-5375 एक्टिवा रंग लाल,  कोतवाली ऋषिकेश

02- स्कूटी नम्बर यू0के0-07 ए0क्यू0-5436 एक्टिवा रंग काला थाना प्रेमनगर, के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, साथ ही पूर्व में प्रेमनगर क्षेत्र से भी उनके द्वारा एक अन्य स्कूटी को चोरी किया गया था, जिसे उन्होने लच्छीवाला के जंगलों में छिपा रखा था। अभियुक्तों की निशानदेही पर लच्छीवाला के जगंलों से अभियुक्तों द्वारा प्रेमनगर से चोरी कर छिपाई गयी स्कूटी को बरामद किया गया। अभियुक्त उक्त स्कूटियों को अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिय सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे, किन्तु गाडियों के कागज नहीं होने के कारण उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, जिस पर अभियुक्त की उक्त स्कूटियों को जनपद से बाहर अन्यत्र ले जाकर बेचने की योजना थी पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस द्वारा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *