शनिवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में महापौर शंभू पासवान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी पानी के जमा होने की समस्या है। उन सभी स्थानों को चिन्हित कर छिड़काव और फॉगिंग की जाए। सभी वार्डो में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया जाए ताकि बरसात से उपन्न बीमारियों पर नियन्त्रण पाया जाए। बताया कि एक दो केस यहां पर आए हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लार्वा वाले संभावित स्थानों पर लगातार नजर रखी जाए।
मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने मनसा देवी इलाके में वन विभाग को निर्देशित किया कि वहां पर पानी जमा न हो अगर कहीं पर बंध या चेक डैम बने हैं तो उनकी निरन्तर साफ सफाई की जाए। सीवरेज मेंटेनेंस को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि मद्रास कैफे और अन्य जिन स्थानों पर सीवर ओवर फ्लो की समस्या हो रही है उसे तुरन्त ठीक किया जाए।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, सफाई निरीक्षक अमित नेगी, सीएमएस डॉक्टर उत्तम खरोला, सीवर,वन विभाग, जल संस्थान, जल विभाग समेत कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Leave a Reply