ऋषिकेश में गंगा नदी के जलस्तर में हो रही तेज़ वृद्धि को देखते हुए एसडीआरएफ ने लोगों को किया सतर्क 


ऋषिकेश, 3 सितम्बर। पहाड़ों समेत मैदानी इलाकों में  लगातार हो रही वर्षा से जहां सभी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वही गंगा नदी के जलस्तर में भी बेतहाशा वृद्धि हो गई है। 

जिसको देखते हुए बुधवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा ऋषिकेश में गंगा नदी के जलस्तर में हो रही तेज़ वृद्धि को देखते हुए लोगों को सतर्क किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटेश्वर डैम, टिहरी से पानी छोड़े जाने एवं पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है। इस परिस्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से त्रिवेणी घाट, राम झूला सहित अन्य प्रमुख घाटों पर मौजूद लोगों को समय रहते सचेत किया गया।

टीम द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे गंगा नदी के किनारों से दूरी बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएँ।  लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और नदी किनारे निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है।

एसडीआरएफ द्वारा स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। सभी नागरिक प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *