ऋषिकेश 16 सितंबर। लगातार भारी बरसात के चलते ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इससे आसपास खड़े कई वाहन पानी में फंस गए, अब तक कई लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।। स्थानीय लोगों के अनुसार, नदी का पानी पुल तक आ गया, जिसके चलते पुल पर आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। मौके पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद है।
वहीं ऋषिकेश में शिवपुरी के पास बदल फटने की खबर है। जिससे ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ गया। त्रिवेणी घाट का आरती स्थल भी पूरी तरह से पानी में डूब गया। पुलिस लगातार लोगों को नदी किनारे जाने से दूरी बनाए रखने की अपील कर रही हैं।
दूसरी तरफ लगातार भारी बरसात के बीच दो स्थानों पर बादल फटने से नदी नाले उफान पर आ गए। देहरादून रोड स्थित फन वैली के पास नेशनल हाईवे का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा।
देहरादून में सहस्त्रधारा के पास बदल फटने की खबर है। लगातार हो रही भारी बरसात के चलते देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश में नदी नाले नाले उफान पर आ गए। जिसके बहाव के चलते देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर फन वैली और डेंटल कॉलेज के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।। जिसके चलते देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।
Leave a Reply