ऋषिकेश, 20 सितम्बर।रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास द्वारा नगर के शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
होटल ऋषिकेश हाई में आयोजित कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
सम्मानित शिक्षिकाओं में अरोड़ा (अंकुर पब्लिक स्कूल), सरिता काला ( डी. एस. बी. इंटरनेशनल स्कूल),शोभा पुरोहित ( ऋषिकेश पब्लिक स्कूल)
मधु गुप्ता ( ओमकरानंद स्कूल ऋषिकेश) शामिल रही।
बताते चलें रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवास हर वर्ष सितम्बर माह में यह कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि समाज में नई पीढ़ी को गढ़ने वाले शिक्षकों की निःस्वार्थ सेवाओं को सराहा जा सके।
कार्यक्रम में दिवास क्लब की अध्यक्षा शुभांगी रैना, चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल,पूनम, मीनाक्षी, राखी आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply