ऋषिकेश 25 सितंबर। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी जो कि 1955 से स्थापित है, का 65 वा रामलीला मंचन 18 सितंबर से किया जा रहा है। बुधवार को रामलीला के छठे दिवस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।
जहां उन्होंने रामलीला प्रांगण के आधे बचे हिस्से में टीन शेड निर्माण के लिए पांच लाख इक्यावन हजार रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।
बुधवार को बनखंडी चेला चेतराम मार्ग स्थित रामलीला प्रांगण में सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में शिरकत करने पहुंचे
पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने रामलीला के छठे दिवस की राम बनवास लीला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हमारे जीवन और सनातन संस्कृति के आधार हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलकर जीवन की मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। भगवान राम के चरित्र से हम सभी को सीख लेनी चाहिए कि उन्होंने परिवार के प्रत्येक किरदार को मानव जीवन में किस तरह साकार किया। भगवान श्री राम की लीला असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। कहा कि पारिवारिक जनों को मजबूत करने के लिए रामलीला जैसे आयोजन बहुत जरूरी है
उन्होंने वहां सभी उपस्थित जनों को नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि
नवरात्रि के तीसरे दिवस मां चंद्रघंटा की आराधना होती है।मां चंद्रघंटा भक्तों को भय, संकट से रक्षा करने वाली देवी है।
इस मौके पर उन्होंने कमेटी के पदाधिकारीयो के अनुरोध पर रामलीला प्रांगण में आधे बचे तीन शेड के निर्माण हेतु 5,51,000 की घोषणा की। बताते चलें इससे पूर्व भी उन्होंने रामलीला प्रांगण में विकास के लिए घोषणा की है
जिसके लिए कमेटी के समस्त पदाधिकारीयो ने उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
Leave a Reply