देहरादून हरिद्वार 27 सितंबर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माया देवी मंदिर, हरिद्वार में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज एवं साधु-संतों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर पवित्र छड़ी यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा संस्कृति, संस्कारों और आध्यात्मिक विरासत का अद्भुत प्रतीक है। पवित्र छड़ी की पूजा-अर्चना केवल एक धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं बल्कि ये हमारी सनातन संस्कृति की व्यापकता का जीवंत प्रमाण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण और पुनरुत्थान का कार्य चल रहा है।
इस अवसर पर माननीय विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा , हरि गिरी महाराज, महंत प्रेम गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोद्धानंद गिरी महाराज, स्वामी दर्शन भारती महाराज, महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी महाराज समेत परम पूज्य साधु-संत उपस्थित रहे।
Leave a Reply