ऋषिकेश 18 अक्टूबर। नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत बापू ग्राम एवं आसपास के दूर दराज क्षेत्र के लोगों की नगर निगम कार्य की सुगमता के लिए नगर निगम ऋषिकेश केेेे जोनल ऑफिस का बापूूू ग्राम में उद्घाटन किया गया।
शनिवार को बापूूू ग्राम में निगम के स्थानीय स्तर के समस्त कार्यों के लिए जोनल ऑफिस का विधिवत रूप से कार्य संचालन हेतु मेयर ऋषिकेश,नगर आयुक्त ऋषिकेश एवं क्षेत्रीय पार्षद गणों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। जोनल ऑफिस में नगर निगम में दी जाने वाली समस्त सेवाओं को जोनल कार्यालय से ही प्रदान किया जाएगा ।
जिसमें अमन कुमार सहायक नगर आयुक्त को जनरल ऑफिस का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। तथा राजेंद्र गर्ग वरिष्ठ सहायक को कार्यालय अध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है।
बापू ग्राम में स्थानीय स्तर की समस्त शिकायतों का रजिस्ट्रेशन उनका निस्तारण जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विकास संबंधित कार्य तथा साफ सफाई से संबंधित कार्यों का संचालन किया जाएगा। बापू ग्राम क्षेत्र के सभी सफाई निरीक्षक निर्माण से संबंधित सहायक अभियंता भी जोनल ऑफिस में बैठेंगे। एवं जन समस्याओं का निराकरण करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद कुमारी मुस्कान ,सुरेंद्र सिंह नेगी सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply