ऋषिकेश 28 अक्टूबर। ऋषिकेश के युवा व्यापारी ड्रेसहाला वर्कवियर के संस्थापक सुमित चोपड़ा को राष्ट्रीय स्तर पर “हेल्थकेयर यूनिफॉर्म इनोवेशन अवार्ड” से नवाजा कर ऋषिकेश का नाम रोशन किया है।
रविवार को नई दिल्ली के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित सम्मान समारोह में ऋषकेश के युवा उद्यमी सुमित चोपड़ा, जो ड्रेसहाला वर्कवियर के संस्थापक हैं, को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन हेल्थ केयर यूनिफॉर्म इनोवेशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज़ ख़ान द्वारा
सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में देशभर से हेल्थकेयर, मेडिकल और इनोवेशन क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
सुमित चोपड़ा के इस सम्मान से न केवल उनका बल्कि पूरे उत्तराखंड, विशेषकर ऋषिकेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।
इस मौके पर सुमित चोपड़ा ने बतायाकि– “यह सम्मान देश के सभी हेल्थकेयर हीरोज़ को समर्पित है। यह सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ा गौरव का क्षण है।
ड्रेसहाला वर्कवियर का विज़न शुरू से यही रहा है कि जो डॉक्टर, नर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स दिन-रात हमारी सुरक्षा करते हैं, उन्हें भी ऐसी यूनिफॉर्म मिले जो न केवल आरामदायक हो बल्कि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करे।
यह पुरस्कार उन्हीं सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित है जिन्होंने हमारे उत्पादों पर विश्वास जताया।”
Leave a Reply