ऋषिकेश 31 अक्टूबर। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित स्व. इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एवं व्यापार संगठन अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि आज का दिन देश की 2 ऐसी शख्सियत के नाम है जो लौह पुरुष और आयरन लेडी के नाम से विश्व प्रसिद्ध हैं सरदार पटेल और इंदिरा जी का नाम है किसी परिचय की मोहताज नहीं उनके बारे में कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने के बराबर है जहाँ सरदार पटेल जी ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन देश को समर्पित किया वहीं इंदिरा जी ने आजाद भारत को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ो योजनाओं को धरातल पर प्रारम्भ किया
सरदार वल्लभभाई पटेल एक अच्छे वकील और कुशल राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन से भारतीय स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी 1947 में देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद, उन्होंने इसके पहले उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्हें नव स्वतंत्र राष्ट्र के विविध और अक्सर झगड़ालू राज्यों को एकजुट करने का श्रेय भी दिया जाता है आज 31 अक्टूबर, को उनके जन्मदिवस को पूरे भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
वहीं दूसरी ओर जब भारत की बागडोर इंदिरा गांधी के हाथ में आई तो उन्होंने देश हित में बहुत से दूरदर्शी फैसले लिए 
इंदिरा गांधी ने आर्थिक सुधार लागू किए, जिनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण प्रमुख था. इससे कमज़ोर वर्गों और किसानों को कम ब्याज़ दर पर लोन मिलने लगा उन्होंने हरित क्रांति की शुरुआत की, जिससे भारत के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस युद्ध में भारत की जीत के बाद पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया और बांग्लादेश बना उन्होंने 1974 में पोखरण (राजस्थान) में परमाणु परीक्षण किया था इंदिरा गांधी ने 1967 में चीन के साथ सैन्य संघर्ष का नेतृत्व किया था. इस संघर्ष में भारत ने हिमालय में चीनी घुसपैठ को खदेड़ दिया था. 
देश ही नहीं समूचे विश्व में उनको आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है 
उन्होंने एक जनसभा में कहा था कि “मेरे खून का एक एक कतरा इस देश की प्रगति के काम आएगा” 
आइये आज सरदार पटेल की जयंती ओर इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर हम सब यह संकल्प लें कि हम भी देश की प्रगति के प्रति ऐसे ही समर्पित हों जैसे कि हमारे देश की ये दोनों महान हस्तियाँ थीं l
श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर ,वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश शर्मा, अरविन्द जैन, मदन मोहन शर्मा, राकेश अग्रवाल,शैलेन्द्र बिष्ट, राजेंद्र कोठारी, मदन शर्मा, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, भूपेंद्र राणा, अशोक शर्मा, रमेश चौहान आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l















Leave a Reply