ऋषिकेश 31 अक्टूबर। शहरी विकास विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा नगर निगम ऋषिकेश को प्राप्त हुपर टिपर 29 वाहनों को नगर निगम ऋषिकेश महापौर और नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर नगर के विभिन्न वार्डों के लिए रवाना किया गया।
शुक्रवार को आईएसबीटी पर स्थित नगर निगम प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर नगर निगम महापौर शंभू पासवान एवं नगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमन कुमार, सफाई निरीक्षक अमित नेगी,सुभाष ,अभिषेक मल्होत्रा पार्षद धर्मेश मनचंदा भगवान सिंह पवार आशू ङंग आदि की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाते हुए वार्डों के लिए प्रस्थान कराया गया।
इस मौके पर महापौर शंभू पासवान द्वारा वाहन चालकों एवं हेल्परों को निर्देशित किया कि प्रत्येक घर से कूड़ा का उठान सुनिश्चित करें। साथ ही लोगों से शालीनता के साथ पेश होते हुए व्यवहार कुशल होने का परिचय दें ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ऋषिकेश को टॉप 10 में लाने के लिए सभी मिलकर कार्य करने शहर को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
Leave a Reply