सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होगा रक्तदान शिविर-अनिता ममगाई
रक्तदान कैंप को लेकर शहर के रक्त वीरों में गजब का उत्साह -मेयर
ऋषिकेश 01जून ।- भाजपा के सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत आगामी 11 जून को नगर निगम के इन्दिरा नगर क्षेत्र स्थित विस्थापित कालौनी में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ऋषिकेश ग्राम सभा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले रक्तदान के इस महायज्ञ को लेकर जोरशोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका नगर निगम महापौर ने आयोजित होने वाले कैंप की तैयारियों का जायजा लेते हुए आज कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से बढचढ कर रक्तदान करने की अपील भी की। कैंप की मुख्य संयोजिका महापौर अनिता ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 जून को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर समूचे शहर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है ।नगर के तमाम रक्त वीर कोरोनाकाल में रक्त की आ रही कमी को पूरा करने के लिए शिद्दत के साथ इस महायज्ञ में रक्त की आहुति देने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रक्तदान कैंप में कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण, भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा,राजू शर्मा आदि मोजूद रहे।