ऋषिकेश मेयर सहित 27 जनप्रतिनिधि के राज्य सरकार ने हटाए गनर
देहरादून 01 जून। राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में कोरोना काल में कई पुलिस कर्मियों के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून और ऋषिकेश के मेयर समेत 27 नेताओं और प्रतिनिधियों के गनर हटा दिए हैं। शासन ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
इनमें देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान, ऋषिकेश नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं, पूर्व मंत्री नवप्रभात समेत कई शामिल हैं।
एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शासन स्तर पर समीक्षा के बाद शासन ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, रिटायर्ड बीडीओ धर्मपाल सिंह, उत्तराखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष शमीम आलम के गनर भी हटा दिए गए है।
Leave a Reply