ऋषिकेश ,03 जून। देश भर में फैली कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व आमजन को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किए जाने के उद्देश्य को लेकर विश्व साइकिल दिवस के चलते मेरठ से प्रारंभ की गई डॉ. अनिल नौसरान की साइकिल यात्रा का ऋषिकेश पहुंचने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने उनका भव्य स्वागत किया।
डॉ. अनिल नौसरान ने बताया कि उनके द्वारा देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहकर अपने स्वास्थ्य को कैसे बचाया जा सकता है , के साथ लोगों को साइकिल चलाए जाने के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य को लेकर बुधवार की शाम को मेरठ से अपनी साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया था। जो कि गुरुवार की प्रातः 6:00 ऋषिकेश पहुंचे जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरि ओम प्रसाद, डॉ रितु प्रसाद, डॉ. चित्र सिंह सहित अन्य डॉक्टरों ने भी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किये जाने के साथ सफल यात्रा के लिए ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएं दी ।
डॉ.नोसरान ने बताया कि उनकी यह साइकिल यात्रा मेरठ से चलकर रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, छुटमलपुर मुजफ्फरनगर होते हुए वापस गुरुवार की शाम को 6 बजे मेरठ में पूरी होगी ।इससे पहले भी डॉ. अनिल नौसरान मेरठ से मसूरी, बरेली, जयपुर, इलाहाबाद, शिमला, कोलकाता ,ब्रजभूमि, भरतपुर, मुंबई, नैनीताल, अयोध्या, चंडीगढ़ करनाल, सोनीपत, आदि की यात्राएं कर चुके हैं।
इसके बाद वह 1 जुलाई को डॉक्टर्स दिवस पर लाल चौक श्रीनगर से कन्याकुमारी की 21 दिन की यात्रा शुरू करेंगे। उनकी इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य आम जनता को भी साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है । इस दौरान डॉ हरिओम प्रसाद ने बताया कि साइकिल को नियमित चलाने से साइकिल हमारी बहुत सारी बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर ,डिप्रेशन, भूख न लगना ,नींद न आना, बेचैनी आदि को दूर करती है और पर्यावरण को भी शुद्ध बनाने के साथ संरक्षित रखती है।