नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश ने व्यापारियों की आर्थिक तथा अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

ऋषिकेश 3 जून । लॉकडाउन से उत्पन्न व्यापारियों की आर्थिक समस्याओं तथा अन्य समस्याओं को लेकर नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश के अध्यक्ष  राजेश भट्ट एवं संयोजक  राजीव मोहन अग्रवाल द्वारा आज 03.06.21 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय को एक ज्ञापन दिया गया ।

ज्ञापन में व्यापारियों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए लिखा गया कि इस समय देश और प्रदेश में व्याप्त इस करोना महामारी के प्रकोप को शासन ने बड़ी तत्परता से नियंत्रण में किया है, जिसमें संपूर्ण व्यापारी वर्ग ने सरकार का पूरा साथ दिया है। अब जहां इस महामारी को काफी हद तक नियंत्रण में कर लिया गया है, वहीं व्यापारी वर्ग विगत 42 दिनों से अपने व्यवसाय बंद कर अब काफी चिंताजनक स्थिति में आ गया है जो कि सर्वविदित है।

व्यापारी अपने स्वाभिमान के कारण अपने एवं अपने आश्रितों की तथा सामाजिक जिम्मेदारी निभाते निभाते अब काफी चिंतित एवं भविष्य के लिए भयभीत है। व्यापारी वर्ग सरकार से अपने अपने व्यवसाय खोलने के लिए आशातीत निगाहों से आपकी ओर देख रहा है, जहां प्रदेश में करोना से अब काफी राहत महसूस हो रही है, वहीं व्यापारी वर्ग चाहता है कि
सरकार सभी दुकानों को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान करे।
कोविड कर्फ्यू के दौरान प्रतिष्ठान और व्यापार बंद रहने के कारण बिजली बिल माफ कर के व्यापारियों को राहत दिलाई जाए
बैंकों के ऋण पर भी कम से कम 2 महीने का ब्याज माफ करवाने एवं मूल राशि अग्रिम किस्तों में जोड़ कर भुगतान करने की छूट प्रदान करने की व्यवस्था करवा कर रियायत दिलाई जाए।

व्यापारियों को तत्काल वैक्सीनेट किया जाए तथा व्यापारियों को फ्रंट लाइन वारियर घोषित किया जाए व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!