Advertisement

“एक वृक्ष एक जिंदगी” के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर की तरफ दौड़ने की बजाए वृक्ष लगाने की दौड़ लगाएं :राजपाल खरोला


ऋषिकेश 3 जून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला, ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यक्रम एक वृक्ष एक जिंदगी के तहत 3 व 3 जून को श्यामपुर ,खैरी कला व ऋषिकेश निगम नगर निगम क्षेत्र में 20 लोगों के निवास पर जाकर एक पौधा उन परिवारों को दिया गया जिन परिवारों का कोई सदस्य इस कोरोना काल  में इस लोक को छोड़कर चला गया है

खरोला, ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वृक्ष एक जिंदगी कार्यक्रम का संदेश सिर्फ इतना है कि जितनी तेजी से हम ऑक्सीजन सिलेंडर की तरफ दौड़े थे उतनी ही तेजी से हम वृक्ष लगाने की दौड़ लगाएं जिससे पर्यावरण शुद्ध होगा और हमें निशुल्क ऑक्सीजन प्राप्त होगी ।

खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा स्वर्गीय भगवत प्रसाद उनियाल, इंद्र लाल अरोड़ा , उषा गुप्ता ,प्रेम लाल गुलाटी ,चरणजीत सिंह, पवन कुमार, सुनील ग्रोवर, दिलावर सिंह नेगी, रामचंद्र ,हुकम सिंह रावत , रायसिंह राणा, सतपाल नेगी ,प्रशांत लखेरा ,व कुकु जी के निवास पर जाकर उनके परिवार के सदस्यों को एक पौधा भेंट किया ।

उनकी स्मृति में जो इस लोक को छोड़कर चले गए व इस उम्मीद से के भविष्य में ये पौधे बड़े होकर हमारे आने वाली पीढ़ी को कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता ना पड़े कितनी ऑक्सीजन हमें प्रदान करें ।

कार्यक्रम में उनके साथ अभिषेक शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, अजीत गोल्डी, देवेंद्र प्रजापति , विजयपाल रावत, सरदार जग्गी सिंह, अर्जुन रंगड़ आदि मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *