लॉकडाउन के कारण लगातार व्यापार चौपट होने से मानसिक रूप से परेशान होकर व्यापारी ने की आत्महत्या

हरिद्वार 3 जून। लॉक डाउन के कारण व्यापार में लगातार  घाटे के चलते व्यापारियों को जहां कारोबार बंद हो गए । जिस कारण उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। वही उनकी मानसिक परेशानी  और बढ़ते कर्ज के कारण आज एक व्यापारी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम दीपक चौहान है, और पास के ही फेरूपुर गांव का रहने वाला था। दीपक का जटवाड़ा पुल के पास मेडिकल स्टोर है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने लॉकडाउन से पहले कपड़े का काम भी शुरू किया था जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ था।

सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात 2 बजे के आसपास सूचना मिली कि दीपक चौहान ने जटवाड़ा पुल पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली  है।  सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दीपक आर्थिक और मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। इसके चलते उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!