हरिद्वार 5 जून । मुंडाखेड़ा कला गांव में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हत्या का शक लगाया जा रहा है । लक्सर के मुंडाखेड़ा कलां गांव में 80 वर्षीय महिला की मौत से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना लक्सर कोतवाली पुलिस को दी गई। भारी पुलिस बल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे।
महिला के परिजनों बताया कि आज सुबह जब वो काफी देर तक नहीं उठी तो उसे आवाज लगाई। आवाज लगाने पर भी वह नहीं बोली तो मकान की छत से होकर अंदर गए। अंदर महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। उसकी आंख में चोट लगी थी, जिससे खून बह रहा था। महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। इससे साफ होता है कि महिला की हत्या की गई है।
मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि महिला की मौत का मामला संदेहास्पद है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा की महिला की मौत कैसे हुई। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Leave a Reply