Advertisement

परिवहन महासंघ ने राज्य सरकार से चार धाम यात्रा को संचालित किए जाने की मांग को लेकर , ढोल बाजे के साथ परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन


 

10 जून को महासंघ विधानसभा कार्यालय का करेगा घेराव

ऋषिकेश,0 7 जून । उत्तराखंड परिवहन परिवहन महासंघ ने राज्य सरकार से चार धाम यात्रा को संचालित किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को ढोल बाजे के साथ परिवहन कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करते हुए 10 जून को विधानसभा कैंप कार्यालय का घेराव किया जाने का ऐलान कर दिया है ।

सोमवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ की संचालन समिति के बैनर तले नो टैक्सेशन ,नो सलूशन के नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए परिवहन विभाग के साथ राज्य सरकार का विरोध किया। सहायक संभागीय परिवहन विभाग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहां गया कि सर्वप्रथम सरकार को चार धाम यात्रा संचालित करने के लिए किया जाए, क्योंकि चार धाम यात्रा उत्तराखंड की रीढ़ है।

यात्रा काल का मई व जून का चरम यात्रा काल तो बीत ही चुका है, यदि अब भी सरकार चार धाम यात्रा का संचालन नहीं करती है ,तो आम आदमी भुखमरी की कगार पर आ जाएगा ।इसलिए सरकार को चाहिए कि सर्वप्रथम चार धाम यात्रा संचालित करें, समिति ने 10 जून को विधानसभा कैंप कार्यालय का घेराव के जाने का ऐलान भी किया ।

प्रदर्शन के दौरान वाहन स्वामीयों ने ढोल दमाऊ एवं घंटों को बजा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया । ज्ञापन में परिवहन कंपनियोंं ने मांग की है, कि समस्त वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि की जाए, सरकार द्वारा सरकारी बैंक निजी बैंक एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं से वार्ता कर वाहन स्वामियों को कम से कम किस्तों में 1 वर्ष की मोहलत दिलवाई जाए, चालक परिचालकों को राहत राशि के तौर पर कम से कम 5 से ₹10000 सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

प्रदर्शन करने वालों में महंत विनय सारस्वत अध्यक्ष ऑटो विक्रम महासंघ, बलवीर सिंह नेगी अध्यक्ष जीप कमांडर यूनियन ,बलवीर सिंह रौतेला पूर्व अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल मोटर्स ,नवीन चंद रमोला उपाध्यक्ष यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ, बालम सिंह मेहरा रूपकुंड पर्यटन विकास ,विनोद भट्ट गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय ,सुनील कुमार अध्यक्ष विक्रम यूनियन मुनी की रेती ,आशुतोष शर्मा संरक्षक देवभूमि ऑटो विक्रम यूनियन ,मेघ सिंह चौहान संचालक , नवीन तिवारी ,योगेश उनियाल ,रमेश रावत नीरू कुमार, मदन कोठारी ,पंकज वर्मा ,हेमंत ढंग जयप्रकाश नारायण एवं भगवान सिंह राणा उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!