Advertisement

कबीर चौरा आश्रम के महंत कपिल मुनि का संतो ने मनाया ” अवतरण दिवस”


 

संतों का जन्म नहीं अवतरण होता है-आनन्द गिरि महाराज

ऋषिकेश ,07 जून । अखिल भारतीय षड दर्शन साधु समाज सनातन धर्म रक्षा समिति के प्रदेश महामंत्री व कबीर चौरा आश्रम के महंत कपिल मुनि का अवतरण “दिवस संत समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।

सोमवार को कबीर चौरा आश्रम में आयोजित  कपिल मुनि के अवतरण दिवस पर अखिल भारतीय षड दर्शन साधु समाज सनातन धर्म रक्षा समिति के प्रदेश महामंत्री महंत कपिल मुनि के अवतरण दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संतों का जन्म नहीं बल्कि अवतरण होता है, जो कि समाज के काम में निरंतर गतिमान रहते हुए अपने कार्यों को अंजाम देते हैं। जिन का मुख्य उद्देश्य समाज को दिशा देने का रहा है।

मंहत कपिल मुनि भी अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत प्रदीप दास के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए निरंतर अन्न क्षेत्र चलाए जाने के साथ संतों की सेवा में लगे हैं ।उसके बावजूद भी मंहत कपिल मुनि, संत कबीर की वाणी का देश विदेश में भी प्रचार कर रहे हैं , इस अवसर पर चेतन ज्योति आश्रम महन्त शिवानन्द महाराज ,  बागांबरी पीठ लेटे हनुमान के महंत आनंद गिरि, जतिन विरमानी, गोपाल विरमानी, महाराज महन्त सुमित दास चेला महन्त दुर्गादास महाराज , माता वैष्णों शक्ति भवन हरिद्वार , ऋषि वशिष्ठ वसिष्ठ आश्रम हरिद्वार , अखिल भारतीय छठ दर्शन साधु समाज सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी, भगवान गिरी आश्रम के महंत बाबा भूपेंदर गिरी ,विक्रम सिंह और आश्रम के देखरेख करने वाले मनोज सूर्य प्रकाश ने भी अपनी शुभ कामनाएं दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!