ऋषिकेश 8 जून । हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा का विरोध कर रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य मंगलवार 8 जून को भी जोरों शोरों से आंदोलन करते रहे।
संघर्ष समिति के सदस्यों की इस पर घोर नाराजगी है कि अभी तक टोल प्लाजा के निरस्त होने का लिखित आदेश क्यों नही दिया गया, क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा टोल प्लाजा के निरस्त होने की घोषणा कर दी गई किन्तु इसका कोई लिखित प्रमाण अभी तक उपलब्ध नही कराया गया।
आंदोलनकारियों में इस गैरज़िम्मेदाराना कार्रवाई के खिलाफ व्यापक रोष है, यदि अभी भी लिखित आदेश जारी नही किया जाता तो संघर्ष समिति के सदस्य हर ज़रूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने धरना स्थल पर पहुँच कर व्यापार मंडल की ओर से सर्वदलीय संघर्ष समिति को पूर्ण समर्थन दिया।
मौके पर कनक धनाई,संजय पोखरियाल, गोकुल रमोला, बृजपाल राणा ,पार्षद प्यारे लाल जुगरान, विक्रम भंडारी हेमंत डग, परीक्षित मेहरा, हर्षवर्धन शर्मा (भरत मंदिर) ऋषिकेश, संजय पोखरियाल, कृपाल सिंह सरोज , दलवीर कलूडा ,अशोक ग्रोवर एवम अनेक पार्टीयों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
Leave a Reply