ऋषिकेश 8 जून । :-हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा के बनने का विरोध कर रहे ग्राम प्रधान संगठन का अनिश्चित कालीन धरना 14 वें दिन भी लगातार जारी रहा।
प्रधान संगठन के बैनर तले जारी अनिश्चित कालीन धरने को श्यामपूर न्याय पंचायत क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं के नवयुवक मंगल दलों ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपना लिखित समर्थन दिया। युवक मंगल दल के अध्यक्षों ने एक सुर में कहा की जब तक टोल प्लाजा के निरस्तीकरण का लिखित आदेश संबंधित विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर आकर नही दे देते तब तक पूरा युवक मंगल दल प्रधान संगठन के साथ खड़ा है।
अनिश्चित कालीन धरने के संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल ने किया।समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि धरने को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं का लगातार समर्थन मिल रहा हैं और सभी लोगो का लगातर यही कहना है कि बिना लिखित आश्वासन के धरना समाप्त नही होगा चाहे हमे महीने- छः महीने भी बैठना पड़े।
इस मौके ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी, शकंर दयाल धने,जयेंद्र रावत,अनिल कुमार, गीतांजलि जखमोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी,प्रभाकर पैन्यूली,आशीष रांगड़,दिनेश पंवार,आप संगठन मंत्री दिनेश असवाल, धनपाल रावत,गणेश बिजल्वाण, अंकित तिवारी,अंकित खँकरियाल,कुनाल सिलस्वाल, रवि कलूडा,आकाश सन्याल, प्रदीप रावत,गोविंदा,अमन भट्ट,मनोज चौहान,निर्मल रावत,प्रदीप तड़ियाल,राहुल पंवार,राकेश कुकरेती,दिनेश रावत,कृष्ण कांत,राहुल,लक्की नेगी,आशीष बगियाल,मनोज पंवार समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Leave a Reply