ऋषिकेश, 08 जूूून। देशभर में फैले कोरोना संक्रमण महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान डेढ़ माह बाद दी गई लॉकडाउन में दी गई ढील के पश्चात जब दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खोला तो अधिकांश दुकानों में रखा सामान ओर फर्नीचर दीमकों व चूहों द्वारा पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसमें दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है ।
घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा का कहना है कि डेढ़ माह से बंद इन दुकानों का सामान चूहों व दीमकों द्वारा खराब किया गयाहै। उनमें अधिकांश दुकानें कपड़ा व्यापारी जूते चप्पल वा रेडीमेड कपड़े की दुकानें हैं। जिनकी दुकानों का फर्नीचर ,कपड़ा तथा जूतों में दीमक व फफुंद लग गई हैैैै। यह सभी सामान डेढ़ महीने से लॉक डाउन के कारण दुकानें बंद होने से खराब हुआ है ।
पवन शर्मा का कहना था कि अधिकांश दुकानदारों ने बैंकों से ऋण के साथ प्राइवेट फाइनेंस से ब्याज पर पैसा उठाकर दुकानों में सामान भरा था । जिनके ऊपर दोहरी मार पड़ी है । जो कि लॉक डाउन के कारण पहले से घाटे में चल रहे थे। पवन शर्मा ने स्थानीय प्रशासन से दुकानदारों के नुकसान की रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को मुआवजा दिए जाने की सिफारिश किए जाने की मांग की है।