ऋषिकेश,0 9 जून । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर 72 सीढी के निकट ऋषिकेश से हरिद्वार की और मोटरसाइकिल पर जा रहा एक विदेशी युगल जोड़ें के ट्रैक्टर ट्राली से टकरा जाने के परिणाम स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाना यूएसए निवासी डेनियल उम्र 25 वर्ष पुत्र इब्राहिम की मंगेतर ततियों उम्र 34 वर्ष पुत्री बिलाल बुधवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से जा रहे थे ।उनके आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से अनियंत्रित होकर जा टकराए, जिन्हें राहगीरों ने राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। जो कि मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply